मुस्कुराहट /Smile

मुस्कुराहट हमारी ताकत 



जीवन में मुस्कुराते रहना बहुत ज़रूरी होता है। मुस्कुराहट में इतनी शक्ति होती है कि इससे दुःख दर्द तो क्या बड़ी बीमारियाँ भी ठीक हो जाती हैं। हमारा मुस्कुरुता हुआ चेहरा न केवल हमे ख़ुशी देगा बल्कि हमारे संपर्क में आने वाले सभी व्यक्तियों को भी एक सकारात्मक ऊर्जा देता है | 


एक मुस्कुराहट हमारी समस्याओं को ख़त्म तो नहीं करती, परन्तु हमे उनसे लड़ने और उनको सुलझाने के लिए हिम्मत ज़रूर देती है | और हम अपने जीवन की कठिन परिस्थितियों में भी घबराते नहीं हैं, साथ ही हमारे दोस्तों और परिवार को भी हमारे साथ खड़े रहने की ऊर्जा मिलती हैं | 

पेश हैं कुछ पंक्तियाँ "मुस्कराहट " पर मेरी कलम से | आशा करती हूँ कि आपको पसंद आये , यदि हाँ , तो अपने दोस्तों के साथ भी साझा करें | 



 हो जीवन में भले ही कितनी भी कठिनाई 

तुम रहना अडिग और चलना बनकर एक दूजे की परछाई 


तनाव और दुखों के इस माहौल में 

तुम रखना सदा ह्रदय के कपाट  खोल के


होगी एक दिन ज़रूर  खुशियों और उम्मीदों की दस्तक 

धीरे -धीरे गुज़र  जाएगा ये बुरा वक़्त 


याद रहे , नकारात्मकता की न होने देना तुम मन में कोई आहट 

और चेहरे पर यूँ ही बनाए रखना ये मुस्कराहट 


Comments

Popular Posts

Your father is Wonderful- Poem for Father's Day

छन-छन